Benefits of tiger stone,
दोस्तों जीवन में कामयाब होने के लिए सबसे जरूरी चीज है आपका आत्मविश्वास। यदि आप में आत्मविश्वास नहीं है या कम है तो आपको अपने किए हुए काम पर भरोसा नहीं होगा जिसके कारण दूसरे आप पर विश्वास नहीं करेंगे। मनुष्य का स्वभाव कैसा होगा यह ज्यादातर मामलों में उसके ग्रह नक्षत्र बताते हैं जिन्हे बदलना थोड़ा मुश्किल होता है ।
जीवन में आने वाली कठिनाइयों से बचने के लिए व समाधान पाने के लिए लोग ज्योतिष की तरफ आते हैं। परंतु यह बात मैं आपको शुरू में ही बता दूं कि ज्योतिष कभी होने वाली घटना को बदल नहीं सकता केवल उसके प्रभाव को थोड़ा कम या ज्यादा कर सकता है। परंतु जो होना है वह तो है तय है। इसी श्रंखला में आत्मविश्वास के लिए लोग ज्योतिषियों द्वारा टाइगर स्टोन बताया जाता है।
मैं अपने जीवन से जुड़ी हुई एक घटना आपके साथ साझा करना चाहता हूं टीनएज के दिनों में हम लोग क्रिकेट खेला करते थे। हमारे ग्रुप में एक लड़का था। जिसको ग्रुप के बच्चे फट्टू कहते थे क्योंकि वह बहुत डरपोक था। हम उसे लास्ट में खेलने के लिए भेजा करते थे जब सब आउट हो जाते थे। उस लड़के में कुछ दिनों से हमने परिवर्तन महसूस किए। हमने देखा उसके आत्मविश्वास में वृद्धि हो गई थी वह अच्छा खेलने लगा था। हम लोगों ने उससे जब इसका कारण पूछा तो उसने कहा कि वह कॉम्प्लान पीता है। हमने अपने पिताजी से कहा कि आप हमें भी कॉम्प्लान दे तो उन्होंने राजीव दीक्षित जी की ऑडियो चला दी जिसमें उन्होंने कहा कि कंप्लेन में मूंगफली मिली होती है। क्योंकि मूंगफली में काफी प्रोटीन होता है। एक दिन शाम को खेलते समय उसका लॉकेट गुम हो गया वह काफी चिंतित रहा। तो मैंने कहा कि हम सुबह आकर जल्दी से ढूंढ लेंगे। पता नहीं वह रात भर सोया होगा या नहीं लेकिन सुबह 5:30 बजे उसने मेरे घर का दरवाजा खटखटा दिया। हम दोनों मैदान में जहाँ लाकेट खोया था वहां पहुंचे हल्की रोशनी थी। अचानक मुझे चमकता हुआ पत्थर दिखाई दिया जब मैंने उसको उठाया तो देखा तो वह पीले रंग का एक पत्थर था जिस पर काले रंग की धारियां बनी हुई थी। मैंने कहा कि यह तो नहीं है तो वो खुश हुआ जैसे उसको खजाना मिल गया हो। यह पत्थर जो हमें मिला था यह टाइगर था। तब उसने मुझे बताया कि यह इस पत्थर को पहनने के बाद से उसके जीवन में इस तरह के बदलाव आए हैं। हो सकता है वह साइकोलॉजिकल प्रभाव हो। उसके बाद मैं उस पत्थर की तलाश में लग गया मुझे वह कोई जादुई पत्थर ही लगता था। जैसे जैसे बड़े हुए तो समझ भी बढ़ी और पता चला कि वह टाइगर स्टोन था।
ज्योतिष के अनुसार सूर्य आपकी आत्मा का कारक होता है यदि आपका सूर्य स्ट्रांग है तो आप किसी भी तरह की मुसीबत से घबराएंगे नहीं आप उससे पार हो जाएंगे अपने साहस और पराक्रम के दम पर उसको जीत लेंगे। टाइगर स्टोन पहनने से जातक का आत्मविश्वास बढ़ जाता है। जो व्यक्ति आत्मविश्वास की कमी के कारण बार-बार व्यापार एवं अन्य कार्यों में असफल होता है। दुखी जीवन व्यतीत करता है उस व्यक्ति को टाइगर स्टोन पहनने से गजब का आत्मविश्वास प्राप्त होता है। इसे धारण करने से संपूर्ण सफलता मिलती है तथा व्यक्ति साहसी एवं पुरुषार्थी बन जाता है। शेर जैसा आत्मबल और साहस उसे प्रदान होता है।
टाइगर स्टोन पहनने से काला जादू भूत प्रेत आदि से रक्षा होती है। तथा बुरी नजर वह नेगेटिव एनर्जी को यह दूर करता है इसलिए इसे ऐसे लोगों को भी पहनना चाहिए जिन्हें बार-बार नजर लग जाती है या जिन्हें भूत प्रेत आदि का डर रहता है। ऐसे व्यक्तियों को जिनका डिप्रेसिंग है यानी जो अवसाद में डूबे रहते हैं उनके लिए टाइगर स्टोन वरदान की तरह है वह उन्हें अवसाद से बाहर निकालता है तथा जीवन में नई आशा का संचार करता है। यह शीघ्र विवाह में भी मदद करता है अंगूठी को धारण करने से विवाह संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं।
शत्रु पीड़ा शत्रु परेशान करते हैं उनके लिए टाइगर बहुत ही अच्छा माना जाता है शत्रु से परेशान व्यक्ति को मंगलवार के दिन और व्यक्ति को अभिमंत्रित सफेद रंग के लॉकेट में धारण करना चाहिए।
बार-बार दुर्घटना या चोट लग जाती है तो तर्जनी उंगली में धारण करके मंगलवार के दिन इसे धारण करना चाहिए
व्यापार में घाटा चल रहा हो तो अनामिका उंगली में धारण करना चाहिए।
विवाह नहीं हो रहा हो तो ऋषि पंचमी के दिन में धारण करना चाहिए।
नौकरी या कार्यस्थल में परेशानी रविवार वाले दिन इसे अनामिका में धारण करना चाहिए
संतान प्राप्ति की दिक्कत है तो शुक्ल पक्ष में जब महिला का मासिक धर्म समाप्त हो जाए तब उसे धारण करना चाहिए इससे संतान सुख प्राप्त होता और गर्भपात नहीं होता।
टाइगर स्टोन बहुत ही प्रभावी पत्थर है जैसा के वीडियो में बताया गया है कि इसे कोई भी व्यक्ति पहन सकता है इसका राशि से कोई लेना देना नहीं है। यदि उसको यह लगता है कि उसमें आत्मविश्वास की कमी है।