Masik Shivratri, Masik Shivratri 2023,
हिंदू धर्म में शिवरात्रि का बहुत महत्व बताया गया है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। त्रियोदशी को भगवान शिव का दिन कहा जाता है। चतुर्दशी तिथि शिव शक्ति को समर्पित है। हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है।
एक साल में 12 मास होते है और 12 मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है।
शिवरात्रि पर भोलेनाथ की आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। साथ ही मन चाहे फल की प्राप्ति होती है। मासिक शिवरात्रि के दिन शिव परिवार यानी शिव जी के साथ गणेश, कार्तिकेय, नंदी तथा माता पार्वती का पूजन किया जाता है। सुख-शांति की कामना से इस दिन भोलेनाथ का पूजन किया जाता है। चतुर्दशी के दिन विधि-विधान से शिव पूजन तथा मंत्र जाप करने से मनुष्य सांसारिक बंधन से मुक्त हो जाता है।
मासिक शिवरात्रि पूजा विधि
मासिक शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पहले जाग कर स्नान करके भगवान शिव का ध्यान करें तथा व्रत का संकल्प लें (मनोकामना बताये)।
पूजन के दौरान शिवलिंग पर जल, दूध, गंगाजल (यदि उपलब्ध हो तो) शकर, शुद्ध घी, शहद और दही अर्पित करके पूरे मन से शिव परिवार का पूजन करें। पूजा करते समय पुष्प, बिल्वपत्र, धतूरा, श्रीफल आदि चढ़ाएं।
अपने गुरुदेव का स्मरण करें
धूप, दीप से भगवान शिव के साथ देवी पार्वती की आरती करें।
फल, मिठाई का भोग लगाएं। अपनी मनोकामना बोलते हुए दिया जलाकर इन 17 मन्त्रों का 17 बार जप करें। इससे हर मोनकामना पूर्ण होती है।
1) ॐ शिवाय नमः
2) ॐ सर्वात्मने नमः
3) ॐ त्रिनेत्राय नमः
4) ॐ हराय नमः
5) ॐ इन्द्रमुखाय नमः
6) ॐ श्रीकंठाय नमः
7) ॐ सद्योजाताय नमः
8) ॐ वामदेवाय नमः
9) ॐ अघोरहृदयाय नम:
10) ॐ तत्पुरुषाय नमः
11) ॐ ईशानाय नमः
12) ॐ अनंतधर्माय नमः
13) ॐ ज्ञानभूताय नमः
14) ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नमः
15) ॐ प्रधानाय नमः
16) ॐ व्योमात्मने नमः
17) ॐ व्यूक्तकेशात्मरूपाय नम:
सं 2023 में इस दिन पड़ती है शिव रात्रि
20 जनवरी 2023, शुक्रवार – माघ मासिक शिवरात्रि
18 फरवरी 2023, शनिवार – महाशिवरात्रि, फाल्गुन शिवरात्रि
20 मार्च 2023, सोमवार – चैत्र मासिक शिवरात्रि
18 अप्रैल 2023, मंगलवार – वैशाख मासिक शिवरात्रि
17 मई 2023, बुधवार – ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि
16 जून 2023, शुक्रवार – आषाढ़ मासिक शिवरात्रि
15 जुलाई 2023, शनिवार – सावन मासिक शिवरात्रि
14 अगस्त 2023, सोमवार – अधिक माह, मासिक शिवरात्र
13 सितंबर 2023, बुधवार – भाद्रपद मासिक शिवरात्रि
12 अक्टूबर 2023, गुरुवार – अश्विन मासिक शिवरात्रि
11 नवंबर 2023, शनिवार – कार्तिक मासिक शिवरात्रि
11 दिसंबर 2023, सोमवार – मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि