DharmMantra

Shri krishna astkam benefit, श्री कृष्ण अष्टकम के लाभ, अर्थ व पढ़ने की विधि,

Shri krishna astkam benefit, श्री कृष्ण अष्टकम के लाभ, श्री कृष्ण अष्टकम अर्थ व पढ़ने की विधि, Shri krishna astkam ke fayde in hindi, Shri krishna astkam ke labh, Shri krishna astkam ka arth,

श्री कृष्ण अष्टकम को शांत मन के साथ, अपने आप को प्रभु के चरणों में समर्पित करते हुए पढ़ने से निश्चित ही धन धान्य, कीर्ति में बढ़ोतरी होती है तथा सारे कष्ट दूर हो जाते हैं
श्री कृष्ण अष्टकम का नियमित पाठ करने के बहुत लाभ होते हैं जिससे आपके जीवन में बहुत सकारात्मक परिवर्तन आते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं |

Santan Gopal Mantra, संतान गोपाल मंत्र

कृष्ण अष्टकम का नियमित पाठ करने से मन को एक असीम शांति का अनुभव होता है तथा जीवन से सभी प्रकार की बुराइयां दूर होती है |
आप स्वस्थ, धन धान्य से परिपूर्ण और समृद्ध बनते हैं |
कृष्ण अष्टकम सभी प्रकार के भयों का नाश करता है एवं व्यक्ति के आत्मबल और साहस में वृद्धि करता है |
यह भी कहा जाता है कि कृष्ण अष्टकम सभी प्रकार की बीमारियों से निजात दिलाने में सहायता करता है
घर में सुख, शांति एवं समृद्धि का प्रसार करता है |
छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यावसायिक लोगों के ज्ञान और कौशल में वृद्धि करता है |
श्री कृष्ण अष्टकम को पढ़ने की विधि
श्री कृष्ण अष्टकम का पाठ सुबह के समय करना सबसे अच्छा होता है क्योंकि उस समय मन शांत होता है । पाठ शुरू करने से पहले नित्य क्रिया से निवृत होकर, स्नान कर लेवें । उसके बाद अपने घर के मंदिर के सामने बैठकर भी यह पाठ कर सकते हैं ।

इसके बाद भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा या तस्वीर के समक्ष धूप-दीप-अगरबत्ती जलाएं तथा संकल्प लें कि आप पूरी श्रद्धा के साथ आप भगवान श्री कृष्ण की पूजा करेंगे। अब गंगाजल और पंचामृत से भगवान श्री कृष्ण को स्नान कराएं तथा श्री कृष्ण का पाठ करना चाहिये।

श्री कृष्ण अष्टकम का पाठ करने के बाद आप प्रभु को माखन तथा मिश्री या पेड़े का भोग लगाएं और प्रसाद को घर के सभी सदस्यों में बांटे तत्पश्चात स्वयं ग्रहण करें |

श्री कृष्ण अष्टकम पढ़ने का समय
भगवान को याद करने का कभी कोई भी समय गलत नहीं होता परन्तु फिर भी शास्त्रों में श्री कृष्ण अष्टकम के पाठ करने के लिये कोई खास दिन निर्धारित नहीं है | जब भी आपका मन शांत हो तब आप किसी भी समय श्री कृष्ण अष्टकम का पाठ कर सकते हैं। वैसे सुबह का समय सबसे अच्छा बताया गया है |

भजे व्रजैकमण्डनं समस्तपापखण्डनं
स्वभक्तचित्तरंजनं सदैव नन्दनन्दनम् ।
सुपिच्छगुच्छमस्तकं सुनादवेणुहस्तकं
अनंगरंगसागरं नमामि कृष्णनागरम् ॥ १॥

अर्थात:
मैं नटखट कृष्ण की पूजा करता हूं, जो सम्पूर्ण व्रज के एकमात्र आभूषण है, जो अपने भक्तों के सभी पापों को नष्ट कर देता है, जो अपने भक्तों के मन को प्रसन्न करते है, नंद का आनंद, जिसका सिर मोर पंख से सुशोभित है, जो एक मधुर-ध्वनि रखते है उसके हाथ में बांसुरी, और जो प्रेम की कला के सागर है।

मनोजगर्वमोचनं विशाललोललोचनं
विधूतगोपशोचनं नमामि पद्मलोचनम् ।
करारविन्दभूधरं स्मितावलोकसुन्दरं
महेन्द्रमानदारणं नमामि कृष्णावारणम् ॥ २॥
अर्थात:

मैं कृष्ण को नमन करता हूं, जो अपने अभिमान के कामा देवता से छुटकारा दिलाते हैं, जिनके पास सुंदर, बड़ी आंखें हैं, जो गोपों (चरवाहों), कमल-आंखों वाले के दुखों को दूर करते हैं। मैं कृष्ण को नमन करता हूं जिन्होंने (गोवर्धन) पहाड़ी को अपने हाथ से उठाया, जिसकी मुस्कान और झलक अत्यंत आकर्षक है, जिन्होंने इंद्र के गौरव को नष्ट कर दिया, और जो हाथियों के राजा की तरह हैं।

कदम्बसूनकुण्डलं सुचारुगण्डमण्डलं
व्रजांगनैकवल्लभं नमामि कृष्णदुर्लभम् ।
यशोदया समोदया सगोपया सनन्दया
युतं सुखैकदायकं नमामि गोपनायकम् ॥ ३॥
अर्थात:
मैं उस कृष्ण को नमन करता हूं, जो कदंब के फूलों से बनी बालियां पहनते हैं, जिनके सुंदर गाल हैं, जो व्रजा के गोपीकों की एकमात्र प्रिय हैं, और जिन्हें भक्ति के अलावा (किसी भी तरह से) प्राप्त करना बहुत मुश्किल है। मैं कृष्ण को नमन करता हूं, जो गोपों (चरवाहों), नंदा, और एक अतिप्रिय यशोदा के साथ हैं, जो (उनके भक्तों) को खुशी के अलावा कुछ नहीं देता है, और जो गोपों के भगवान हैं।

सदैव पादपंकजं मदीय मानसे निजं
दधानमुक्तमालकं नमामि नन्दबालकम् ।
समस्तदोषशोषणं समस्तलोकपोषणं
समस्तगोपमानसं नमामि नन्दलालसम् ॥ ४॥
अर्थात:
मैं नंदा के बेटे को नमन करता हूं, जिसने अपने कमल के पैर मेरे दिमाग में रख दिए हैं और जिसके पास सुंदर बाल हैं। मैं कृष्ण को मानता हूं जो सभी दोषों को दूर करता है, जो सभी दुनियाओं का पोषण करता है और जो सभी गोपों और नंदा द्वारा वांछित है।

भुवो भरावतारकं भवाब्धिकर्णधारकं
यशोमतीकिशोरकं नमामि चित्तचोरकम् ।
दृगन्तकान्तभंगिनं सदा सदालिसंगिनं
दिने दिने नवं नवं नमामि नन्दसम्भवम् ॥ ५॥
अर्थात:
मैं कृष्ण को नमन करता हूं, जो पृथ्वी के भार (असंख्य राक्षसों और अन्य बुरी शक्तियों को जीतकर) को राहत देता है, जो हमें दुखों के सागर को पार करने में मदद करता है, जो यशोदा का पुत्र है, और जो सभी के दिलों को चुरा लेता है। मैं नंदा के बेटे को नमन करता हूं, जिसके पास बेहद आकर्षक आंखें हैं, जो हमेशा संत भक्तों के साथ है, और जिसके (अतीत और रूप) दिन-प्रतिदिन नए और नए दिखाई देते हैं।

गुणाकरं सुखाकरं कृपाकरं कृपापरं
सुरद्विषन्निकन्दनं नमामि गोपनन्दनम् ।
नवीनगोपनागरं नवीनकेलिलम्पटं
नमामि मेघसुन्दरं तडित्प्रभालसत्पटम् ॥ ६॥
अर्थात:
कृष्ण सभी अच्छे गुणों, सभी खुशी और अनुग्रह के भंडार हैं। वह देवताओं के शत्रुओं को नष्ट करते है और गोपियों को प्रसन्न करते है। मैं उस शरारती चरवाहे कृष्ण को नमन करता हूं, जो अपने कारनामों से जुड़े हुए है, जो (हर दिन) नया (प्रकट) होते है, जिसके पास एक काले बादल का सुंदर रंग है, और जो एक पीला वस्त्र (पीतांबरा) पहनते है, जो बिजली की तरह चमकता है।
समस्तगोपनन्दनं हृदम्बुजैकमोदनं
नमामि कुंजमध्यगं प्रसन्नभानुशोभनम् ।
निकामकामदायकं दृगन्तचारुसायकं
रसालवेणुगायकं नमामि कुंजनायकम् ॥ ७॥
अर्थात:
कृष्ण सभी गोपों को प्रसन्न करते हैं और (उनके साथ खेलता है) ग्रोव (कुंजा) के केंद्र में। वह प्रकट होता है
तेजस्वी और सूर्य के रूप में प्रसन्न और कमल को खिलने वाला हृदय (भक्त का) खिलने का कारण बनता है
आनन्द के साथ । मैं रेंगने वालों के भगवान को नमन करता हूं, जो पूरी तरह से इच्छाओं (भक्तों की) को पूरा करते हैं, जिनकी सुंदर झलक तीर की तरह होती है, और जो बांसुरी पर मधुर धुन बजाते हैं।

विदग्धगोपिकामनोमनोज्ञतल्पशायिनं
नमामि कुंजकानने प्रव्रद्धवन्हिपायिनम् ।
किशोरकान्तिरंजितं दृअगंजनं सुशोभितं
गजेन्द्रमोक्षकारिणं नमामि श्रीविहारिणम् ॥ ८॥
अर्थात:
कृष्ण उस बिस्तर पर लेटते हैं जो बुद्धिमान गोपियों का दिमाग है जो हमेशा उनके बारे में सोचते हैं। मैं उसे मानता हूं जिसने फैली हुई जंगल की आग (चरवाहे समुदाय की रक्षा के लिए) पी ली। मैं कृष्ण को नमन करता हूं, जिनकी आंखें उनके लड़कपन के आकर्षण और एक काले रंग की अनगढ़ (अंजन) से आकर्षक हैं, जिन्होंने हाथी गजेंद्र (मगरमच्छ के जबड़े से) को मुक्त किया, और जो लक्ष्मी (श्री) की पत्नी हैं।

यदा तदा यथा तथा तथैव कृष्णसत्कथा
मया सदैव गीयतां तथा कृपा विधीयताम् ।
प्रमाणिकाष्टकद्वयं जपत्यधीत्य यः पुमान
भवेत्स नन्दनन्दने भवे भवे सुभक्तिमान ॥ ९॥
अर्थात:
हे भगवान कृष्ण! कृपया मुझे आशीर्वाद दें ताकि मैं आपके गौरव और अतीत को गा सकूं, चाहे मैं जिस भी पद पर हूं। कोई भी व्यक्ति जो इन दो आधिकारिक आश्रमों का अध्ययन या पाठ करता है, उन्हें हर पुनर्जन्म में कृष्ण की भक्ति का आशीर्वाद मिलेगा।

इति श्रीमच्छंकराचार्यकृतं श्रीकृष्णाष्टकं
कृष्णकृपाकटाक्षस्तोत्रं च सम्पूर्णम् ॥
श्री कृष्णार्पणमस्तु ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *