natraj
नटराज की मूर्ति तो हम सब ने देखी ही होगी ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग और नृत्य प्रेमी लोग अपने घर में नटराज की मूर्ति रखते हैं। साउथ में बहुत सारे लोग नटराज को पूजते भी हैं। जिसमें आपने देखा होगा की शिव जी की चार भुजाएं हैं उनके चारों और अग्नि का घेरा है। उन्होंने एक पाव से राक्षस को दबा रखा है। और दूसरा पैर नृत्य की मुद्रा में घुटनो के पास है। एक हाथ में डमरू, एक हाथ आशीर्वाद मुद्रा में एक हाथ में अग्नि है और एक हाथ विशेष मुद्रा में है। क्या आपने विचार किया है कि भगवान शिव को इस रूप को धारण करने की क्या आवश्यकता पड़ी।