Panna pahanne ke labh. पन्ना रत्न क्या है। किस गृह से सम्बंधित है। उसको पहनने से लाभऔर कैसे पहनाए।
Panna pahanne ke labh, पन्ना रत्न क्या है, बुध ग्रह, बुध का रत्न पन्ना, बुध का रत्न पन्ना पहनने से लाभ, पन्ना रत्न कीन्हे नहीं पहनना चाहिए
पन्ना रत्न क्या है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति के कारण व्यक्ति के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। 12 घरों में नौ ग्रहों की चाल उनके नक्षत्र व दशाओं के अनुसार हमारे जीवन में घटनाये घटती हैं। ज्योतिष के विद्वानों अनुसार कोई एक ग्रह साध लेने से जीवन में समस्याएं कम हो जाती है। खासकर वह हमारा मुख्य ग्रह हो तो। ग्रहों और राशि के अनुसार, रत्न धारण करने से बहुत हद तक व्यक्ति के जीवन में परेशानियां कम हो सकती हैं।
मणिक्य (ruby) नीलम (Sapphire) और पन्ना (Emerald) सबसे कीमती तीन रत्न हैं। दुनिया के महानतम लोग इन्हे पहनते है ये केवल सुन्दर ही नहीं होते बल्कि शक्ति सामर्थ और ज्ञान का प्रतीक होते हैं। राजा महाराजा से लेकर नमी फ़क़ीर इसे पहना करते हैं। इसमें से एक पन्ना है जो टेक्निकली तो बुध ग्रह का रत्न है, लेकिन इसके प्रभाव से बहुत से लाभ मिलते हैं। पन्ना बुध ग्रह का रत्न है इसलिए इस रत्न को पहनने से बुध से संबंधित सभी क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव मिलते हैं।
Sunahla, सुनहला रत्न के फायदे, पहचान व धारण करने की विधि,
अंग्रेजी में पन्ना को एमराल्ड स्टोन कहा जाता है। ये हरे रंग का अनमोल एवं मूल्यवान रत्न है। यह रत्न हल्के हरे से लेकर गहरे हरे रंग में मिलता है।
बुध ग्रह
बुध बुद्धि, व्यापार, वाणी, त्वचा, धन का कारक माने जाते हैं। बुध ग्रह को एक शुभाशुभ ग्रह माना गया है अर्थात ग्रहों की संगति के अनुरूप ही यह फल देता है। यदि बुध ग्रह शुभ ग्रहों (गुरु, शुक्र और बली चंद्रमा) के साथ होता है तो यह शुभ फल देता है और क्रूर ग्रहों (मंगल, केतु, शनि राहु, सूर्य) की संगति में अशुभ फल देता है। बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है। कन्या इसकी उच्च राशि भी है जबकि मीन इसकी नीच राशि मानी जाती है। 27 नक्षत्रों में बुध को अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त है। हिन्दू ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्र का कारक माना जाता है। सूर्य और शुक्र, बुध के मित्र हैं जबकि चंद्रमा और मंगल इसके शुत्र ग्रह हैं। बुध का वर्ण हरा है और सप्ताह में बुधवार का दिन बुध को समर्पित है।
बुध का रत्न पन्ना पहनने से लाभ,
वे लोग जिनकी जन्म कुंडली में बुध कमज़ोर होता है वे मानसिक और बौद्धिक क्षमता में वृद्धि के लिए पन्ना धारण कर सकते हैं।
यह भी माना जाता है कि अगर गर्भवती महिला के कमर में पन्ना को बांधा जाता है तो प्रसव में आसानी होती है।
यह अच्छी सेहत व धन संबंधी मामलों के लिए अच्छा होता है और जीवन में खुशियों को बरकरार रखता है। पन्ना रत्न पहनने से आपकी पाचन शक्ति में स्थिरता और मजबूती मिलती है।
पन्ना में जहरीले तत्वों व विषाणु से लड़ने की भी क्षमता होती है और इसे धारण करने से सर्प दंश की संभावना भी कम हो जाती है।
Pearl and its benefits। मोती की सम्पूर्ण जानकारी। मोती की सम्पूर्ण जानकारी
यह मानसिक तनाव को भी कम करता है और रक्तचाप सामान्य बनाये रखता है।
यदि पन्ना रत्न आपको उपहार में दिया गया है, तो यह अच्छे भाग्य का कारक होता है, विशेषकर मिथुन और कन्या राशि के लोगों के लिए।
वे लोग जो बोलने में हकलाते हैं उनके लिए पन्ना रत्न धारण करना लाभकारी होता है।
पन्ना रत्न धारण करने वाले व्यक्ति समझदार और बुद्धिमान होते हैं. यह लोग अपना कोई भी फैसला बड़े ही सोच समझ कर लेते हैं।
जो व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करता है, उसका इमैजिनेशन पावर हाई हो जाता है। पन्ना रत्न धारण करने वाला व्यक्ति जीवन के विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग तरीके से सोच कर उसका हल निकालता है। यदि आप लेखक, मीडियाकर्मी या फिर कलाकार हैं तो पन्ना आपके लिए सोने पर सुहागे का काम करेगा।
जो व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करता है, वह आर्थिक रूप से बहुत मजबूत होता है। पन्ना व्यवसाय में धन लाभ के योग बनाता है, जो व्यक्ति शेयर मार्केट, बैंकिंग, टेक्सटाइल आदि व्यापार या नौकरी से जुड़े हैं, उन्हें पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है।
पन्ना रत्न बुध ग्रह का रत्न माना जाता है और बुध वाणी और बुद्धि का ग्रह माना गया है, इसलिए जो व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करता है, वह भाषण देने में प्रथम स्थान पर होता है. ये रत्न आपकी संचार क्षमता को कई गुना बढ़ा देता है। पन्ना ना सिर्फ आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है, बल्कि यह आपके विचारों को सहजता से दूसरों के सामने प्रस्तुत करने में भी मदद करता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करता है, उसे गुर्दे, पेट, हृदय और मस्तिष्क संबंधी परेशानियों से राहत मिलती है। पन्ना रत्न त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है.
पन्ना रत्न को शाही रत्न के रूप में भी जाना जाता है। इस रत्न को महारानी एलिजाबेथ अपने गहनों में धारण करती हैं। जो व्यक्ति पन्ना धारण करता है, वह व्यक्ति अपने जीवन में नाम और शोहरत कमाता है।
पन्ना रत्न कीन्हे नहीं पहनना चाहिए
पन्ना एक बहुत ही मूल्यवान रत्न है। यदि इसके सकारात्मक प्रभाव है, तो कुछ नकारात्मक प्रभाव भी होते हैं। इनमें से कुछ बुरे प्रभाव इस प्रकार हैं:
वे लोग जो अपनी जन्म कुंडली में बुध के बुरे प्रभाव से पीड़ित हैं उन्हें पन्ना नहीं पहनना चाहिए।
वे लोग जिनकी आदत बातों को ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर कहने की होती है और हवाई किले बनाने की आदत होती है, उन्हें पन्ना रत्न नहीं पहनना चाहिए।
वे लोग जो दूसरों के विरुद्ध षडयंत्र रचते हैं या इस तरह के किसी व्यवसाय में हैं जैसे जासूसी तो उन्हें भी पन्ना रत्न पहनने से परहेज़ करना चाहिए।
वे लोग जो किसी भी तरह की एलर्जी से प्रभावित रहते हैं उन्हें भी पन्ना नहीं पहनना चाहिए.
पन्ना कीन्हे धारण करना चाहिए
लाल किताब के अनुसार किसी जातक के घर में कोई गृह निद्रा अवस्था में हैं तो उसे जागृत करने के लिए पन्ना अवश्य धारण करें। यदि आपकी कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में है तो जातक को बुध का रत्न पन्ना धारण करने से बुध की स्थिति मजबूत होती है। अगर आपकी कुंडली में बुध की अंतर्दशा या महादशा चल रही हो और बुध आपकी कुंडली के 8वे या 12वे भाव में हो तो पन्ना रत्न अवश्य धारण करना चाहिए इससे आपको लाभ मिलेगा। यदि आपको नौकरी या व्यापार में रुकाबटे आ रही हैं तो आप रत्न अवश्य धारण करें इससे आपको होने वाली रुकाबटो में कमी आएगी।
पन्ना धारण करने की विधि | Panna Gemstone Wearing Rules
किसी भी स्थिति में पन्ना रत्न बिना ज्योतिषी की सलाह से नहीं पहनना चाहिए। पन्ना धरण करने के लिए सबसे उत्तम दिन बुधवार होता है। इसके अलावा इसे ज्येष्ठा, आश्लेषा और रेवती नक्षत्र में भी पहने सकते हैं। पन्ना को सोना या चांदी में जड़वाकर सबसे छोटी उंगली (Little Finger) में धारण करना चाहिए। किसी भी बुधवार के दिन पन्ना धारण करने से पहले उसे मंगलवार की रात दूध में अंगूठी को रख दें। इसके बाद बुधवार को सुबह अंगूठी को दूध से निकालकर गंगाजल से अभिषिक्त करें। इसके बाद धूप-दीप दिखाकर ओम् बुं बुधाय नमः इस मंत्र का एक माला जाप करने के बाद ही धारण करना चाहिए।
Pingback: benefits of opal stone, - Piousastro
I was excited to find this website. I want to to thank you for your time just for this wonderful read!! I definitely really liked every part of it and I have you saved to fav to look at new things in your blog.