Dharm

How to identify evil eye, black witchcraft and evil spirits, नज़र लगना, काला जादू टोना और प्रेत बाधा कैसे पहचाने

How to identify evil eye, how to identify black witchcraft and evil spirits, नज़र लगना, काला जादू टोना और प्रेत बाधा कैसे पहचाने

How to identify evil eye, नजरदोष

दोस्तों जायदातर लोग यह समझ नहीं पाते की उन्हें नज़र लगी है या टोटका हुआ है या उनपर प्रेत बाधा है इस लेख में हम यही बताने जा रहे हैं।

आम लोगों में नजर लगना या नजरदोष को बहुत मान्यता दी है। नजर लगने को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है। आप ऐसा भी कह सकते हैं कि किसी की सोच, स्वभाव और सम्पर्क का अगर हम पर नकारात्मक असर पड़ता है तो उसे हम नजर लगना कहते हैं। नजर लगने की वजह से कई बार जीवन की सकारात्मक काम हो जाती है और व्यक्ति की प्रगति में रुकावट आने लगती है।

नज़र क्यों लगती है?

जब कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को जलन के भाव से देखता है तो नज़र लग जाती है। कभी-कभी खाने-पीने की वस्तुओं में अधिक तेल या मसाले का प्रयोग नज़र लगने का कारण बन सकता है। कुछ लोगों का मानना होता है कि चंद्रमा और सूर्य के ग्रहण के समय भी नज़र लगता है। कुछ लोगों का मानना होता है कि नज़र लगाने वाले के विचार प्रभावशाली होते हैं जो नज़र लगाने वाले व्यक्ति के पास अधिक होते हैं।

कैसे पहचाने नज़र लगी है

नजर दोष के कारण मनुष्य को काम में या मामले में निराशा रहने लगती है। पूरे समय सिर में दर्द बना रहता है। बेवजह घबराहट और अनिद्रा की समस्‍या हो जाती है। यानी कि व्‍यक्ति की सकारात्‍मक ऊर्जा नष्‍ट हो जाती है और वह नकारात्‍मक ऊर्जा से घिर जाता है।

अगर घर पर नजर लगे तो घर में हमेशा कलह रहती है। घर की बरकत रुक जाती है। लोगों की तरक्‍की नहीं होती है। हर तरफ से नुकसान और हानि होती है।
व्‍यापार में नजर लगने पर नुकसान होने लगता है। व्‍यापार ठप हो जाता है।
बच्‍चे को नजर लग जाए तो वह बीमार पड़ जाता है। बच्‍चा कुछ खाता-पीता नहीं है और बिना बात के बार-बार रोने लगता है।

अब एक खास पहचान बताता हूं आप लोगों को जिस व्यक्ति को नजर लगी है उसको पहचानने का एक बहुत ही पुराना तरीका है। आप उसकी आंखों को देखिए आंखों में ऊपर और नीचे दो पुतलियां होती हैं। आप नीचे वाली पुतली को ध्यान से देखिए यदि नज़र लगी है तो वह फूल जाती है। कई बार लोग ऐसा कहते हुए नजर आते हैं की आंखें चढ़ी चढ़ी लग रही है। इसका मतलब है कि उसे नजर लग गई है।

25 beej mantras that cure diseases, 25 बीज मन्त्र जो करते हैं बीमारी का समाधान

नजर उतारने के अचूक उपाय

अगर आपके बच्चे को बुरी नजर लगी है तो एक लाल सूखी मिर्च लेकर बच्चे के सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर आग में जला दें। जब तक मिर्च जल न जाए तब तक पीछे मुड़कर न देखें।
लहसुन, राई, नमक, प्याज के छिलके और थोड़ी सी सूखी लाल मिर्च लें। जिस बच्चे को नजर लगी है, ये सारी चीजें उस बच्चे के सिर से सात बार उतारकर आग में डाल दें। अगर इनके जलने पर बदबू न आए तो समझ लीजिए बच्चे को नजर लगी है।
यह बहुत कारगर उपाय है इससे नजर उतर जाती है।

अगर आपको खुद पर किसी की बुरी नजर लगने की आशंका है तो हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना शुरु कर दें। माना जाता है कि बजरंगबली की कृपा से सारी बुरी शक्तियों का नाश होता है।
घर को नजरदोष से बचाने के लिए घर में कूड़ा-कबाड़ ना जमा होने दें। ईशान कोण यानि उत्तर पूर्व व में पूजा स्थान पर हर शाम को दीपक जरूर जलाएं।
नौकरी में बार-बार समस्या आ रही है तो बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में एक लोहे का छल्ला धारण करें।

जादू टोना

जब अचानक सब बनते काम बिगड़ने शुरू हो जाएँ। अच्छे-खासे खेलते खुशहाल जीवन पर गमों के बादल छा जाएँ। हर समय मन में नेगेटिविटी भरी हो। तब मन में इस बात का शक होना स्वाभाविक है कि कहीं किसी ने आप पर काला जादू तो नहीं कर दिया।
कुछ लोग मानते हैं कि ब्लैक मैजिक, टोना, टोटका, किसी की बुरी नजर लगना, श्राप और बाकी के सभी प्रकार के काले जादू, वास्तविक और गंभीर खतरे हैं। जो उनकी मानसिक और शारीरिक खुशहाली पर नकारात्मक रूप से प्रभाव डालते हैं।
हालांकि, जादू टोना के अस्तित्व के लिए कोई यकीन करने लायक सबूत नहीं है, फिर भी मन में इसका विचार आना भी बहुत डरावना अनुभव है—खासकर अगर आपको शक है कि किसी ने आप पर काला जादू कर दिया है।

इसके लिए हमने कुछ लक्षण हैं।

आपके शरीर में अचानक असामान्य दर्द, असहज सुस्ती और कमजोरी आने के कारण हो सकते हैं।
आपके घर में अचानक असामान्य शोर या भ्रम कारी वातावरण हो सकता है।
आपके व्यवसाय में अचानक असफलता, विवाद या अन्य समस्याएं हो सकती हैं।
अगर आपके पास कोई अचानक कोई व्यक्ति आता है और उसका व्यवहार असामान्य होता है। तो उसमें टोना करने का संभावना हो सकता है। मतलब कोई क्लाइंट बाहर तो आपसे अच्छा व्यव्हार कर रहा है पर दुकान या फैक्ट्री में आते ही उसका व्यवहार बदल जाता है तो समझो किसी ने टोना करा दिया है।
अगर आपके घर में नीबू, काली गुड़िया ,सुई या अन्य असामान्य वस्तुए दिखे तो समझो टोना किया गया है।

जादू-टोना की वजह से लोगों को बहुत ज्यादा भयानक सपने आते हैं। इन बुरे सपनों में आप काले रंग के कुत्तों, सांपों, बिच्छुओं और अन्य जानवरों को अपने पीछे आते हुए देख सकते हैं।

अस्पष्ट शारीरिक दर्द काले जादू के प्रभाव से जुड़ा होता है। कोई भी डॉक्टर आपमें कोई समस्या नहीं पायेगा और यहाँ तक कि दर्द महसूस होने के बावजूद भी आपको बताएगा कि आप पूरी तरह स्वस्थ हैं।

काले जादू के शिकार लोगों में अपने जीवनसाथी या साथी के प्रति नकारात्मक भावनाएँ बनना शुरू हो सकती हैं। इसके अलावा, ये लोग अपने किसी ख़ास व्यक्ति के प्रति ज्यादा आज्ञाकारी हो जाते हैं।

जादू टोने से बचने के उपाय

नहाने वाले पानी में नमक मिलकर स्नान करें।
हनुमान जंज़ीरा या बजरङ्ग बाण का हर शनिवार शाम को पाठ करें
यदि आप ईसाई धर्म को मानते तो चंगाई सभाओ जाएं
किसी दुश्मन से खतरा महसूस होने लगे तो बगुलामुखी स्त्रोत का पाठ करें
जयोतिषीय उपाय स्वरूप अपने लगनेश का रत्न धारण करें
पीली सरसों, गुग्गल, लौबान व गाय का घी मिलाकर धूप बनाएं व सूर्यास्त के समय गाय के उपले पर जलाएं। ऐसा लगातार 21 दिन तक करें।

प्रेत बाधा

सामान्यतः प्रेत बाधा लाखों में से एक व्यक्ति को होती है। ज्यादातर तो ढोंग या कोई मानसिक रोग होता है जिसे लोग प्रेत बाधा समझ लेते हैं। प्रेत बढ़ा आमतौर पर किसी ने दिया गया शाप या किसी अन्य तांत्रिक कारण से हो सकता है।

भूत-प्रेतों की मौजूदगी के कुछ लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं:

घर में असामान्य शोर और आवाज़ सुनाई देना। अचानक ठंडक महसूस करना या आँखों के सामने धुंधली दिखाई देना। असामान्य गंध का आना, जैसे कि फूलों का गंध, अचानक लकड़ी का जलना आदि। असामान्य हादसों का घटना जैसे कि कपड़ों का अचानक लटक जाना या दरवाज़े और खिड़कियों का अचानक खुल जाना आदि।
असामान्य रूप से बदलता हुआ तापमान या फिर बहुत ठंडे और गर्म हवाओं के बीच अचानक अंतर होना।

यदि आपको ऐसी कोई निशानी लगती है तो आप एक विशेषज्ञ को सलाह लेने से पहले सावधानीपूर्वक अपने घर में खोज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *