aaj ka rshifal

Aaj ka rshifal aur panchang 12-12-22, दैनिक पंचांग और काम की बातें,

Aaj ka rshifal aur panchang 12-12-22, aaj ka rashifal in hindi, horoscope today, hindi horoscope, राशिफल, aaj ka rashifal kya ha, aaj ka rashifal, horoscope, rashifal, aaj ka rashifal kumbh, daily rashifal, today’s rashifal, aaj ka rashifal Aaj Ka Rashifal- Get Today’s Rashifal In Hindi, Daily Rashifal, today horoscope, aries, mesh, taurus, vrishab, gemini, mithun, cancer, karka, leo, simha, virgo, kanya, libra, tula, scorpio, vritchik, sagittarius, dhanus, aquarius, kumbh, pisces, meen,

श्री गणेशाय नम;

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

Benefits of reciting ‘Daridraya Dahan Stotra।। ‘ ‘दारिद्रय दहन स्तोत्र’ का पाठ करने के लाभ

🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌤️ दिनांक – 12 दिसम्बर 2022
🌤️ दिन – सोमवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – हेमंत ॠतु
🌤️ मास – पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष)
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – चतुर्थी शाम 06:48 तक पंचमी
🌤️ नक्षत्र – पुष्य रात्रि 11:36 तक तत्पश्चात अश्लेशा
🌤️ योग – इंद्र 13 दिसम्बर प्रातः 06:07 तत्पश्चात वैधृति
🌤️ राहुकाल – सुबह 08:28 से सुबह 09:49 तक
🌞 सूर्योदय – 07:07
🌦️ सूर्यास्त – 17:57
👉 दिशाशूल – पूर्व दिशा में
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
🔥 विशेष – *चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞~वैदिक पंचांग ~🌞
🌷 सर्दियों में उठायें मेथीदानों से भरपूर लाभ
➡ मेथीदाना उष्ण, वात व कफनाशक, पित्तवर्धक, पाचनशक्ति व बल वर्धक एवं ह्रदय के लिए हितकर है | यह पुष्टिकारक, शक्ति – स्फूर्तिदायक टॉनिक की तरह कार्य करता है | सुबह – शाम इसे पानी के साथ निगलने से पेट को निरोग बनाता है, कब्ज व गैस को दूर करता है | इसकी मूँग के साथ सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं | यह मधुमेह के रोगियों के लिए खूब लाभदायी हैं |
➡ अपनी आयु के जितने वर्ष व्यतीत हो चुके हैं, उतनी संख्या में मेथीदाने रोज धीरे – धीरे चबाना या चूसने से वृद्धावस्था में पैदा होनेवाली व्याधियों, जैसे – घुटनों व जोड़ों का दर्द, भूख न लगना, हाथों का सुन्न पड़ जाना, सायटिका, मांसपेशियों का खिंचाव, बार – बार मूत्र आना, चक्कर आना आदि में लाभ होता है | गर्भवती व स्तनपान करानेवाली महिलाओं को भुने मेथीदानों का चूर्ण आटे के साथ मिला के लड्डू बना के खाना लाभकारी है |
💪🏻 शक्तिवर्धक पेय 💪🏻
दो चम्मच मेथीदाने एक गिलास पानी में ४ – ५ घंटे भिगोकर रखें फिर इतना उबालें कि पानी चौथाई हिस्सा रह जाए | इसे छानकर २ चम्मच शहद मिला के पियें |
💊 औषधीय प्रयोग 💊
👉🏻 कब्ज : २० ग्राम मेथीदाने को २०० ग्राम ताजे पानी में भिगो दें | ५ – ६ घंटे बाद मसल के पीने से मल साफ़ आने लगता है | भूख अच्छी लगने लगती है और पाचन भी ठीक होने लगता है |
🚶🏻‍♀ जोड़ों का दर्द : १०० ग्राम मेथीदाने अधकच्चे भून के दरदरा कूट लें | इसमें २५ ग्राम काला नमक मिलाकर रख लें | २ चम्मच यह मिश्रण सुबह – शाम गुनगुने पानी से फाँकने से जोड़ों, कमर व घुटनों का दर्द, आमवात ( गठिया ) का दर्द आदि में लाभ होता है | इससे पेट में गैस भी नहीं बनेगी |
🙇🏻 पेट के रोगों में : १ से ३ ग्राम मेथीदानों का चूर्ण सुबह, दोपहर व शाम को पानी के साथ लेने से अपच, दस्त, भूख न लगना, अफरा, दर्द आदि तकलीफों में बहुत लाभ होता है |
💪🏻 दुर्बलता : १ चम्मच मेथीदानों को घी में भूनके सुबह – शाम लेने से रोगजन्य शारीरिक एवं तंत्रिका दुर्बलता दूर होती है |
👩🏻 मासिक धर्म में रुकावट : ४ चम्मच मेथीदाने १ गिलास पानी में उबालें | आधा पानी रह जाने पर छानकर गर्म – गर्म ही लेने से मासिक धर्म खुल के होने लगता है |
🚶🏻 अंगों की जकड़न : भुनी मेथी आटे में गुड़ की चाशनी मिला के लड्डू बना लें | १ – १ लड्डू रोज सुबह खाने से वायु के कारण जकड़े हुए अंग १ सप्ताह में ठीक हो जाते हैं तथा हाथ – पैरों में होनेवाला दर्द भी दूर होता है |
💥 विशेष : सर्दियों में मेथीपाक, मेथी के लड्डू, मेथीदानों व मूँग – दाल की सब्जी आदि के रूप में इसका सेवन खूब लाभदायी है|
🔥 सावधानी : मेथीदाने का सेवन शरद व ग्रीष्म ऋतुओं में, पित्तजन्य रोगों में तथा उष्ण प्रकृतिवालों को नही करना चाहिए |
🙏🏻 *
📖 *
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष
घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था,तो आप बकाया वसूली भी कर सकते हैं। नौकरी कर रहे लोग आज चैन की सांस लेंगे,क्योंकि यदि उन्हें कुछ तनाव चल रहा था,तो उससे आज मुक्ति मिलेगी। आपको किसी व्यक्ति से अपने मन की बात साझा करने से बचना होगा,नहीं तो बाद में वह आपका मजाक बना सकते हैं। आपको किसी गलत योजना में धन लगाने से हानि हो सकती है,जिसमें आप सावधान रहें और जीवनसाथी की सेहत के प्रति सचेत रहें।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है और आपने यदि जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया,तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। आपकी किसी पुरानी गलती से अधिकारी आपसे नाराज रहेंगे,लेकिन आपको किसी दूसरे के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके ऊपर आ सकता है। आपके कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं और आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में चल रही समस्या को नजरअंदाज नहीं करना है,नहीं तो वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। आज आपके सामने कुछ अप्रत्याशित खर्चे हो सकते हैं,जो आपको मजबूरी में करने होंगे,जिससे आप काफी धन को व्यय कर देंगे। आपको अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा,नहीं तो किसी के सामने आपकी कोई बात बिगड़ सकती है। आप अपने माता-पिता से पूछकर किसी काम को करेंगे,तो आप उसमें अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है और आपका उसमें कुछ धन भी व्यय होगा। आपको अपने किसी मित्र से अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा,जो लोग प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए दिन उत्तम रहने वाला है और नौकरी के साथ-साथ आप छोटे-मोटे पार्ट टाईम कार्य की योजना बना रहे थे,तो आपकी वह योजना पूरी होगी। परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी के लिए जाना होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मनोकामना के पूर्ति करने के लिए रहेगा। आपको यदि कोई शारिरीक कष्ट के कारण चिंता बनी हुई थी,तो उससे आप काफी हद तक बाहर निकलेंगे। आज आपको लोगों को धन प्राप्ति के कुछ नए व सुगम तरीके प्राप्त होंगे। आप कुछ नई योजनाओं के ऊपर भी ध्यान लगाएंगे। आपको लाभ के चक्कर में कहीं गलत धन लगाने से बचना होगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई की ओर अग्रसर होना होगा,तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। आपको किसी व्यक्ति की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। आपको कोर्ट कचहरी से संबंधित किसी मामले में तनाव बना रहेगा,जिसके लिए आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं और नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारों में वृद्धि होने से उन्हें उनका गलत इस्तेमाल नहीं करना है। आपका परिजनों से आमोद प्रमोद होता रहेगा। आपको किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके नीति व नियमों को अच्छे से पढ़कर दस्तखत करने होंगे,नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। विद्यार्थी शिक्षा में आ रही किसी समस्या को लेकर परेशान रहेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको अपने रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए अत्यधिक प्रयास करने होंगे,तभी वह पूरे हो पाएंगे और किसी कानूनी मामले में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। आपको परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है,लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कह पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपने यदि किसी पर आंख मूंदकर भरोसा किया,तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है और आप कार्यक्षेत्र मे टीमवर्क के जरिए काम करने की पूरी कोशिश करेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आप घर व बाहर अपने कामों से लोगों को प्रसन्न करने में कामयाब रहेंगे। आपको कुछ व्यावसायिक यात्राओं पर भी जाने का मौका मिलेगा,लेकिन किसी काम के पूरा ना होने से आज आपको बेचैनी बनी रहेगी। व्यापार कर रहे लोगों को कम लाभ के चक्कर में अपने बड़े लाभ के अवसरों को नहीं छोड़ना है। सामाजिक कार्यों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी साख भी चारों ओर फैलेगी, लेकिन आज आप अपने पार्टनर से कोई झूठ ना बोले,नहीं तो बाद में वह आपसे नाराज हो सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपको बिजनेस के कुछ जरूरी कामों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी,जिसके कारण आप अपने कामों की ओर ध्यान नहीं दे पाएंगे और स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या लंबे समय से आपको घेरे हुए थी,तो वह बढ़ सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कुछ कामों को लेकर इधर उधर भागदौड़ करनी होगी। आय में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप परिवार के सदस्यों के साथ कहीं पिकनिक अधिक पर जाने की योजना बना सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्या भरा रहने वाला है। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपने यदि वाहन चलाते समय जल्दबाजी दिखाई,तो आपको कोई चोट आदि लगने की संभावना है और आपकी अपने किसी मित्र से कहासुनी हो सकती है,जिसमें आपसी दरार पैदा हो सकती है। आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे,जिसके बाद आपको थकान और कमजोरी का अनुभव हो सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज आप किसी नई भूमि भवन आदि की खरीदारी की योजना बना सकते हैं,लेकिन रोजगार ढूंढने के प्रयास आपके सफल रहेंगे,क्योंकि आपको आज आपके मित्र द्वारा कोई अच्छा काम मिल सकता है। यदि आप जीवनसाथी के लिए किसी छोटे-मोटे काम की योजना बना रहे हैं,तो आज उसे शुरू कर सकते हैं। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी। घर परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज कार्यक्षेत्र में आपको जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा व निवेश बहुत ही सोच कर करें। जीवनसाथी के सहयोग से आपकी काफी समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकता है,लेकिन आपकी स्थिति मजबूत रहेगी। अधिक काम के कारण आपको थकान व कमजोरी का अनुभव होगा। किसी कार्य को लेकर यदि आप परेशान थे,तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा। आपकी किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *