DharmJyotish

Fasa hua dhan, फंसा हुआ धन प्राप्त करने के उपाय

Fasa hua dhan, fasa hua paisa kaise nikale, Fasa hua dhan, फंसा हुआ धन प्राप्त करने के उपाय, उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका, फसा हुआ पैसा निकालने का मंत्र, कर्ज वसूलने का आसान उपाय, राशि अनुसार कर्ज मुक्ति के उपाय, Rashi anusar karja mukti ke upay,

दोस्तों कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा की आपने किसी को पैसे दिए और वो वापिस न मिले, यदि हाँ तो ये लेख आपके लिए है।
इसका मनोविज्ञानी विश्लेषण ज्योतिषीय विश्लेषण व उपाय भी बताएँगे। यदि कहीं पर आपका धन फंसा हुआ है मतलब पैसा दिया और वापस नहीं मिला तो घबराएँ नहीं, पढ़ें फंसा हुआ धन प्राप्त करने के उपाय बताने जा रहे हैं। हमारे जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियाँ निर्मित हो जाती हैं जिससे कि उधारी में हमारे पैसे डूबने, रुकने या फिर फंसने की नौबत आ जाती है। ऐसे में फंसा हुआ धन पाना मुश्किल हो जाता है और हम उसको लेकर परेशान होते हैं।
कई बार लोग पूछते हैं की फंसा हुआ धन वापस कैसे लें?, फंसा धन पाने के क्या तरीक़े हैं? फंसा धन कैसे पाया जाए?
इसके साथ ही यदि किसी व्यक्ति ने आपसे पैसे उधार लिए हैं और वह उस उधारी को चुकाने के लिए आनाकानी कर रहा है तो आपके लिए इस लेख में उधारी वसूलने के उपाय दिए जा रहे हैं। इन उपाय को कर आप आसानी से अपना उधार दिया पैसा वापस पा सकेंगे। रुका हुआ पैसा निकालने के उपाय से संबंधित इस लेख में बहुत ही सरल उपाय बताए गए जा रहे हैं।

ज्योतिष शास्त्र में फंसा हुआ धन प्राप्त करने के उपाय के कई उपाय बताएं है। पर पहले हम समझ लेते हैं कि ज्योतिष इस विषय में क्या कहता है। यदि आपकी कुंडली में गुरु एवं शुक्र ग्रह मज़बूत हैं तो आपके रुके हुए धन के वापस आने के योग हैं। यदि आपकी कुंडली में ग्यारवा भाव मजबूत तो भी दिया पैसा वापस मिलेगा।
यदि कुंडली में मंगल, शनि एवं राहु अशुभ हों तो आपको धन हानि होगी।
कुंडली में दशम भाव हमारे कर्म का और नवम भाव भाग्य का होता है। वहीं ग्यारहवां भाव लाभ का और दूसरा भाव हमारे द्वारा कमाए गए धन का होता है। जन्म कुंडली में छठे, आठवें और बारहवें भाव के स्वामी कुंडली में हावी हों तो धन हानि, क़र्ज़ और धन चोरी का सामना करना पड़ता है इसलिए किसी भी ज्योतिषीय उपाय को आजमाने से पूर्व किसी ज्योतिष के ज्ञानी को इन भावों को अवश्य दिखाएं। हम यहाँ फसा हुआ धन कैसे प्राप्त करें करें इसपर चर्चा करते हैं।

धन वापस पाने के ज्योतिषीय उपाय

कुंडली में गुरु व शुक्र को मज़बूत करें। यदि कुंडली में ये दोनों सकारत्मक है तो इनका पत्थर पहने। कुंडली में द्वितीय, नवम, दशम एवं एकादश भाव एवं इनके भावेशों को मज़बूत करें इनके उपाय करें। कुडली में शनि, राहु एवं मंगल यदि बुरे भाव में हैं तो उनकी शांति का उपाय करें। पितृ दोष निवारण के उपाय करें। पूर्ण विधि के साथ श्रीयंत्र की स्थापना करनी चाहिए या नियमानुसार महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें व व्यापार वृद्धि यंत्र को स्थापित करें। पूजा विधि के अनुसार श्री धन वर्षा यंत्र को स्थापित करें। गणेश लक्ष्मी रुद्राक्ष (दो सातमुखी एवं एक आठ मुखी रुद्राक्ष) धारण करें। कुबेर यंत्र की आराधना करें। श्रीसूक्त का पाठ करें।

फंसा हुआ धन प्राप्त करने का मंत्र

वैदिक मंत्रों में शक्ति समाहित होती है। अतः फंसे हुए धन को पाने के लिए निम्न मंत्र को जपना चाहिए –

“ॐ क्रीं कृष्णाय नमः”
कृष्ण बीज मंत्र का जाप करने से फंसा हुआ धन वापस आता है।

फेंग्शुई दृष्टि कोण के अनुसार फंसा हुआ धन पाने के उपाय


फेंग्शुई के अनुसार दक्षिण-पूर्व दिशा को धन का कोना माना जाता है। घर में इस दिशा में हरे-भरे पौधों को लगाना चाहिए। इस दिशा को हरा रखने से जीवन में धन का आगमन होता है। यह फंसा हुआ धन पाने का बेहद कारगर उपाय है।

वास्तु दृष्टिकोण रुका हुआ धन वापस पाने के उपाय


वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में उत्तरी दिशा में भगवान कुबेर का स्थान होता है। इसलिए इस दिशा में धन की तिजोरी होनी चाहिए। इसके अलावा इस दिशा में कुबेर यंत्र अथवा माँ लक्ष्मी व कुबेर देव की मूर्ति रखने से भी आपका रुका हुआ धन वापस आएगा।

फंसा हुआ धन पाने के टोटके

1 राजा कौड़ी जो आपको किसी भी पूजा की दुकान पर मिल जाएगी उसे शुक्रवार की दिन ॐ श्रीम नमः का 108 बार जप करने के बाद उस व्यक्ति के घर के सामने डाल दें। जिसको आपने धन दिया है। यदि वह पैसों की तंगी के कारण आपके पैसे वापिस नहीं कर रहा तो आपको देने के लिए उसक पास कही न कही से पैसे आ जायेंगे जब वह पैसे पकड़ेगा तो उसके दिमाग में पहले आपका ही विचार आएगा। यह फंसा हुआ धन पाने का आसान उपाय है।

2 ऐसा माना जाता है कि पीली कौड़ी माँ लक्ष्मी जी का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए पाँच पीली कौड़ी पूजा के स्थान पर रख दें। इससे आपका फंसा हुआ धन वापस आने लगेगा।
3 शुक्रवार के दिन कपूर जलाकर उसका काजल बना लें। अब एक भोजपत्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसको आपने पैसा दिया है। अब इस भोजपत्र पर सात बार थपकी देकर इसे अपनी तिजोरी में दबाकर रख लें। इस उपाय से आपका रुका हुआ धन वापस आने लगेगा।
4) 11 लौंग, 11 साबुत नमक की डली को नीले कपड़े में बांध दें और उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए रात्रि 10 बजे के आस-पास किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप इसे रख कर आ जाए। ऐसा करने से दिया हुआ धन वापिस मिलने लगेगा। यह फंसा हुआ धन प्राप्ति का सरल उपाय है।

मंगल एवं बुधवार को क़र्ज़ का लेनदेन न करें। शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को कभी क़र्ज़ नहीं लेना चाहिए। इस दिन क़र्ज़ लेने वाला व्यक्ति हमेशा क़र्ज़ के बोझ तले दबा रहता है। वहीं बुधवार के दिन कभी उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दी गई उधारी के वापस आने के योग कम होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *