Jyotish

Planetary position of July month, जुलाई माह की ग्रह स्थिति

Planetary position of July month, जुलाई माह की ग्रह स्थिति, बुध राशि परिवर्तन 2022,

जुलाई माह की ग्रह स्थिति, Planetary position of July month,

जुलाई माह कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है। 2 जुलाई को ग्रहों के राजकुमार बुध मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 12 जुलाई को शनि वक्री अवस्था में आएंगे। वहीं 13 जुलाई को शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 16 जुलाई को सूर्य मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। जुलाई माह के आखिर में मीन राशि में चल रहे गुरु वक्री अवस्था में आएंगे।

बुध राशि परिवर्तन 2022, Rashi parivartan of buddha

ग्रहों के राजकुमार बुध 2 जुलाई को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। बुध वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। बुध को बुद्धि, संपन्नता, व्यापार और आर्थिक उन्नति का कारक माना गया है। 2 जुलाई को बुध सुबह 09 बजकर 40 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 17 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे। बुध गोचर रवि योग में होगा।

इससे मुख्य्तः तीन राशियों को फायदा होगा सिंह, कन्या और मकर

सिंह- सिंह राशि वालों के जीवन में आर्थिक उन्नति आएंगी। वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। आय के साधन बढ़ेंगे। नौकरी पेशा करने वाले जातकों को नए अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि संभव है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है। निवेश के लिहाज से समय अनुकूल है।

कन्या- कन्या राशि वालों को कार्यस्थल पर अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। प्रमोशन के आसार हैं। बुध गोचर के प्रभाव से आपको व्यापार में आर्थिक लाभ हो सकता है। कारोबार में वृद्धि के साथ नए संबंध स्थापित होंगे। नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है।

मकर- मकर राशि वालों के लिए बुध गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। जमीन-जायदाद के मामलों में लाभ हो सकता है। कार्यशैली में निखार आएगा। आपके काम की तारीफ कार्यस्थल पर हो सकती है। सुख-शांति की प्राप्कि होगी। नौकरी में तरक्की संभव है।

Shani and Iron । 1 शनि ग्रह का लोहे से सम्बन्ध। 2 घोड़े की नाल ।

शनि देव राशि परिवर्तन Shani rashi parivartan

stars, constellation, universe-2630050.jpg

शनि देव 12 जुलाई को दोपहर 02.58 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। आपको बता दें शनि देव फिलहाल कुंभ राशि में वक्री अवस्था में हैं और फिर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। 23 अक्टूबर को मकर राशि में ही मार्गी हो जाएंगे।
वक्री शनि का गोचर सभी राशियों को प्रभावित करेगा। साथ ही शनि राशि परिवर्तन का असर उन राशि वालों पर पड़ेगा। जिन पर साढ़े साती या ढैय्या चल रही है।
शनि देव फिलहाल कुंभ राशि में हैं। इस कारण कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर ढैय्या चल रही है। इन राशियों पर 29 अप्रैल से ढैय्या शुरू हुई। वहीं मिथुन और तुला राशि से शनि की ढैय्या खत्म हुई थी। हालांकि अब फिर वक्री शनि के मकर राशि में आते ही दोनों राशियों पर ढैय्या शुरू हो जाएगी। साथ ही कर्क और वृश्चिक राशिवालों को राहत मिलेगी।
कर्क-वृश्चिक वालों को मिलेगी सफलता 12 जुलाई को शनिदेव के मकर राशि में प्रवेश करते ही कर्क और वृश्चिक राशि से ढैय्या समाप्त हो जाएगी। साथ ही इन्हें कामों में सफलता मिलने लगेगी। अटके हुए काम बनेंगे। रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा। तनाव और शारीरिक कष्ट कम होंगे। प्रमोशन, इंक्रीमेंट और व्यापार में वृद्धि होगी। अगर कुंडली में शनि अच्छी स्थिति में है, तो काफी लाभ देंगे।

मेष
इस दौरान आप पूर्ण रूप से अपने करियर की ओर केंद्रित रहेंगे और अपने लंबित कार्यों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करते नज़र आएंगे। कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में आपको अपनी नौकरी में बदलाव करने का भी अवसर प्राप्त हो सकता है। थोड़ी परेशानी के साथ समय ठीक है। आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह अवधि आपके लिए मध्यम रहने वाली है। आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी और आप इस दौरान घर का नवीनीकरण कराने की योजना बना सकते हैं। जो जातक अभी तक कोई संपत्ति ख़रीदने की योजना बना रहे थे तो इस अवधि में उनकी यह ख़्वाहिश पूरी हो सकती है।

वृषभ
आपका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर थोड़ा कम होगा लेकिन कर्मा पर आपका भरोसा बुलंद रहेगा। इस दौरान आप कुछ ज़रूरी यात्राओं की योजना बना सकते हैं। इस अवधि में आपके संबंध अपने पिता के साथ बहुत अच्छे नहीं रह सकते हैं। अपनी तपस्या और कड़ी मेहनत का सकारात्मक फल अवश्य प्राप्त होगा। बॉस के साथ संबंध ख़राब हो सकते हैं। अपने कार्यस्थल पर एक मज़बूत पकड़ बनाए रखने में सफल होंगे।

मिथुन

अध्यात्म की ओर आपका झुकाव रहेगा। जो आपके जीवन में बड़े परिवर्तन लेकर आ सकती हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से थोड़ी अनिश्चितता रहेगी। इस अवधि में स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट आदि में निवेश करने से बचें। वहीं व्यक्तिगत स्वास्थ्य की बात करें तो इस दौरान आपको जोड़ों में दर्द, दांतों की समस्या और बाल झड़ने जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। व्यक्तिगत जीवन में आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ संबंध में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। कर्जा न लें।

कर्क
जो लोग अपने विवाह की प्रतीक्षा कर रहे थे, प्रबल संभावना है। जल्दबाजी से धन का नुकसान हो सकता है। व्यवसाय में हैं तो कुछ तनावपूर्ण स्थितियां आने वाली हैं। नौकरीपेशा जातकों को अपनी नौकरी में स्थिरता बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो पुरानी किसी बीमारी से पुनः पीड़ित होने की संभावना रहेगी।

सिंह
इस दौरान आपके संबंध अपने प्रियजनों के साथ थोड़े ख़राब हो सकते हैं। यदि आप वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो जीवनसाथी के साथ भी आपके संबंध थोड़े तनावपूर्ण रहेंगे, यदि आपका न्यायालय में कोई मामला चल रहा है या आप किसी केस में फंसे हुए हैं तो इस दौरान आपको उससे निजात मिलने की संभावना अधिक है। साथ ही आप अपने जीवन के सभी विवादों को सुलझाते हुए परिणाम अपने पक्ष में कर सकेंगे। अपनी मेहनत का पूरा फल भी प्राप्त होगा। व्यवसायी जातकों के लिए यह समय थोड़ा कठिन रहने वाला है। बाज़ार से भी कुछ कर्ज़ लेना पड़ सकता है।
आप इस दौरान अपने करियर में अच्छा ख़ासा उछाल देखेंगे।

कन्या
छात्रों के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस अवधि में काफ़ी फलदायी परिणाम प्राप्त होंगे।

जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने रिश्ते में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसायी जातक इस दौरान अपनी पुरानी योजनाओं के ज़रिए लाभ अर्जित कर सकेंगे।

तुला
सम्पत्ति खरीदने का सबसे सही समय यही है। इस अवधि में आपकी यह मनोकामना पूर्ण होगी। आप कृषि से संबंधित किसी संपत्ति में भी निवेश कर सकते हैं। आपकी माता जी का ख़राब स्वास्थ्य आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है। व्यवसायी को इस दौरान फलदायी परिणाम प्राप्त होंगे। वहीं नौकरीपेशा जातकों की पदोन्नति होने की संभावना अधिक है।

वृश्चिक

इस दौरान आपके संबंध अपने भाई-बहनों के साथ बहुत अच्छे नहीं रहेंगे। अपने शरीर की फ़िटनेस की तरफ़ ज़्यादा ध्यान देंगे। नौकरीपेशा जातकों की नौकरी में बदलाव या फिर तबादला होने की संभावना अधिक रहेगी। वहीं व्यवसायियों को अपने पिछले प्रयासों और कार्यों का परिणाम प्राप्त करने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। कोई नया निवेश न करें।

धनु
इस दौरान आपके संबंध अपने दोस्तों और भाई-बहनों के साथ थोड़े कड़वे हो सकते हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए अनुकूल है। रुका हुआ या अटका हुआ धन भी वापस मिल सकता है। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी समझ में कमी रहने की आशंका है।

मकर
पेशेवर जीवन की बात करें तो जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं। नौकरी पेशा लोगों के लिए यह समय अच्छा है। अच्छी कंपनियों से नौकरी के कुछ अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप किसी संगठन में काम कर रहे हैं या संयुक्त उद्यम में हैं तो कोशिश कीजिए कि अपने साझेदार के साथ अच्छे संबंध बना कर रखें क्योंकि आपके बीच संचार की कमी के कारण कमाई और मुनाफ़े में बाधाएं आ सकती हैं।

कुंभ
जो लोग किसी काम से या छुट्टियां बिताने के लिए विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, उनकी यह मनोकामना इस अवधि में पूरी होगी। जो लोग विदेशी कंपनियों या विदेशी ग्राहकों के साथ काम कर रहे हैं, वे इस दौरान अपने करियर वृद्धि देखेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से यह समय बहुत अच्छा नहीं रहेगा। सड़क पर पैदल चलते समय या वाहन चलाते समय सावधान रहें। आर्थिक दृष्टिकोण से यह अवधि आपके लिए अनुकूल है।

मीन
शनि का वक्री होना आर्थिक लिहाज से काफ़ी अनुकूल सिद्ध होगा। नौकरीपेशा जातकों को कुछ ऐसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा, वहीं व्यवसायी जातकों को अपने उत्पाद व सेवाओं के प्रचार और मार्केटिंग के लिए कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। शिक्षा के दृष्टिकोण से मीन राशि के छात्रों को इस दौरान कुछ प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण अपनी पढ़ाई में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय

इस दौरान शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय जरूर करें।
शनि शांति मंत्र स्तुति

शनि देव के विशेष मंत्र

ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।

ऊँ शं शनैश्चराय नमः।

नीलांजनं समाभासं रविपुत्र यमाग्रजम। छायामार्तण्ड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम्।।

पीपल के वृक्ष के नीचे सायंकाल में दीपक जलाकर सात परिक्रमा करें। सात लड्डू कुत्ते को खिलाएं। इससे शनि अनुकूल फल प्रदान करते हैं।

काले रंग के घोड़े की नाल खोजकर लाएं। शनिवार के दिन लुहार से मध्यमा उंगली के नाप के बराबर अंगूठी बनवाकर घर ले आएं। उसे स्वच्छ जल में धोकर रातभर कच्चे दूध में डुबोकर प्रातःकाल में श्रद्धा से दाहिनें हाथ की मध्यमा उंगली में धारण करें।

bracelet according to zodiac sign 12

शुक्र राशि परिवर्तन Shkra rashi parivartan

शुक्र का मिथुन राशि में गोचर 13 जुलाई, 2022 को सुबह 11:01 बजे होगा और 7 अगस्त, 2022 तक यानी कि कर्क राशि में प्रवेश करने तक इसी राशि में स्थित रहेगा। आइए जानते हैं, शुक्र के इस गोचर का सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र एक स्त्री स्वभाव ग्रह है। जिसे प्रेम, रोमांस, भोग-विलास, सौंदर्य, फैशन डिज़ाइनिंग, कला, वैवाहिक सुख आदि का कारक माना जाता है। शुक्र की गोचर अवधि 23 दिन होती है अर्थात शुक्र एक राशि में 23 दिनों तक स्थित रहता है।

मेष राशि वालों को भाई बहन व छोटी यात्राओं से लाभ होगा। जबकि वृष राशि भूमि व वाहन के लिए शुभ है। मिथुन राशि वालों के प्रेम सम्बन्ध सुधरेंगे। कर्क के खर्चे जयादा होंगे जबकि सिंह राशि के लिए शुक्र कारोबार में शुभ फल देंगे। कन्या राशि का आध्यात्मिकता की तरफ झुकाव रहेगा। तुला श्री के जातक मित्रो के सहयोग से तरक्की करेंगे। वृश्चक राशि वाले बच के रहे अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे और विवाद होने की आशंका है। धनु राशि का जीवनसाथी से छोटी-छोटी बातों पर बार-बार झगड़ा या विवाद हो सकता है। मकर राशि वालों को ऊर्जा में कमी जीवन साथ से विवाद और बच्चों के स्वस्थ में हानि हो सकती है। कुम्भ के लिए निवेश के लिए अच्छा समय है। मीन वाले कोई वाहन न ख़रीदे नुकसान हो सकता है।
उपाय स्वरुप शुक्र का बीज मंत्र जपें
शुक्रवार को शाम के समय आलू और आटे का दान करें।
शुक्रवार के दिन मंदिर में चीनी, चावल और दूध का दान करें।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, किसी जातक की कुंडली में सूर्य को पिता का कारक माना जाता है इसलिए कुंडली में सूर्य की शुभ स्थिति जातकों के पिता के लिए लाभकारी होती है। वहीं कुंडली में स्थित दुर्बल सूर्य उनके स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। इस गोचर काल के दौरान सूर्य अपनी मित्र राशि में गोचर करने जा रहा है। अग्नि और जल तत्व की यह युति सभी जातकों के जीवन में कुछ बड़े व महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आने वाली है।

सूर्य राशि परिवर्तन Surya Rashi parivartan

सूर्य 16 जुलाई 2022 को राशि परिवर्तन करेंगे। वे मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे. 17 अगस्त 2022 तक कर्क राशि में ही विराजमान रहेंगे। ज्योतिष में इन्हें ग्रहों का राजा कहा जाता है। ये एक माह में अपनी राशि बदलते हैं। इनके राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है। 16 जुलाई को होने वाला सूर्य का राशि परिवर्तन 3 राशि वालों के लिए सुनहरे दिन लाने वाला है।

मेष राशि
सरकारी नौकरी वालों के लिए ये समय शुभ है। यह अवधि व्यवसायी जातकों के लिए भी अनुकूल रहने वाली है। यदि आप निजी इस्तेमाल के लिए कोई संपत्ति ख़रीदने की योजना बना रहे हैं तो समय अनुकूल है चूंकि इस दौरान आप अच्छी डील करने में सक्षम हो सकते हैं।
वृषभ
नौकरीपेशा जातकों की नौकरी में बदलाव होने की सम्भावना है। जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बाद आप सफलता हासिल होगी। खेल-कूद के व्यवसाय से जुड़े लोग लाभ अर्जित कर सकते हैं।
मिथुन
यह अवधि आपके लिए आर्थिक रूप से लाभकारी सिद्ध हो सकती है। साथ ही, अतीत में अटका हुआ या फंसा हुआ धन वापस मिलने की संभावना अधिक है। परिवार के लोगों से साथ बहस और लड़ाई-झगड़े जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। अपनी आंखों को सीधी धूप से बचाएं।
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य दूसरे भाव यानी कि परिवार और धन के भाव का स्वामी है। इस गोचर काल के दौरान सूर्य कर्क राशि के लग्न भाव में गोचर करेगा।

कर्क

जो जातक सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, प्रबल संभावना है। व्यवसायी इस दौरान अधिक सक्रिय होंगे। जो जातक पारिवारिक व्यवसाय (फ़ैमिली बिज़नेस) में हैं, वे इस गोचर अवधि में अच्छा खासा लाभ अर्जित कर सकेंगे। आप ज़रा-ज़रा सी बातों पर चिंतित और बेताब हो सकते हैं। सूर्य के इस गोचर के दौरान आपको बेचैनी, घबराहट और रक्तचाप जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
सिंह
नौकरीपेशा जातक जो विदेशी ग्राहकों के साथ काम कर रहे हैं या बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम कर रहे हैं, उनके लिए सूर्य का यह गोचर अनुकूल सिद्ध होगा। व्यवसायी जातकों को सलाह दी जाती है कि सूर्य के इस गोचर के दौरान अधिक सावधान रहें।
यात्राएं मुश्किल होंगी। सामान चोरी होने या खो जाने की आशंका अधिक है।
कन्या
यह अवधि उन जातकों के लिए अनुकूल सिद्ध होगी, जो पब्लिक सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं। व्यवसायी जातकों को सलाह दी जाती है कि सूर्य के इस गोचर के दौरान कोई भी नया निवेश करने से बचें। लोगों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। प्रेम संबंध हानि हो सकती है। आपको पाचन संबंधी समस्याओं से गुज़रना पड़ सकता है।
तुला

नौकरीपेशा जातकों को उनके कार्यक्षेत्र में प्रशंसा और प्रसिद्धि प्राप्त होगी। व्यवसायी को इस दौरान अपने व्यवसाय में प्रतिष्ठा और ख्याति प्राप्त होने वाली है। यह समय हर तरह से ठीक है।
वृश्चिक
यह गोचर अवधि आपके लिए अनुकूल सिद्ध होगी। नौकरी में बदलाव कहते हैं तो प्रयास करें सफल होंगे। भूमि ख़रीदने पर निवेश कर सकते हैं। रियल एस्टेट में काम करने वालों के लिए ये समय शुभ है। धार्मिक स्थल की यात्रा भी कर सकते हैं।
धनु
जातक सट्टा बाज़ारों शेयर मार्केट व स्टॉक मार्केट में हानि हो सकती है। सूर्य के इस गोचर दौरान बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ निवेश करें, एक ही जगह पर सारा जोख़िम न लें। रहस्य विज्ञान में रुचि रखने वाले जातकों के लिए भी सूर्य का गोचर अनुकूल सिद्ध होगा। आपको कमज़ोरी, बुखार और किसी प्रकार का फ़्लू हो सकता है।

मकर
व्यापार में कुछ अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ सकता है। अपने विरोधियों या शत्रुओं से सावधान रहें। व्यवसायी जातकों को सूर्य के इस गोचर के दौरान अधिक सावधान रहने की ज़रूरत होगी। कर्ज़ लिया गया धन फलदायी सिद्ध नहीं होगा।
जीवनसाथी के स्वास्थ्य को खतरा है। प्रेम संबंध में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

मीन
जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, इस अवधि में उनके सामने कुछ उतार-चढ़ाव की स्थितियां आने की आशंका है। प्रेम जीवन के लिहाज से यह अवधि बहुत अधिक अनुकूल न रहने की आशंका है। वैवाहिक जीवन में इस दौरान आपके संबंध अपने बच्चों के साथ थोड़े तनावपूर्ण हो सकते हैं।

उपाय
रविवार के दिन ज़रूरतमंदों को धूमिल सफ़ेद (ऑफ़ व्हाइट) रंग के वस्त्र दान करें।
प्रतिदिन सुबह और शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करें।
आदित्य हृदय स्तोत्रम का पाठ करें।
रविवार को लाल कपडा दान करें।
प्रतिदिन सुबह 108 बार ‘ॐ सूर्याय नमः’ का जाप करें।
सूर्योदय के समय तांबे के बर्तन में जल भरकर उसमें कुमकुम डालें और सूर्य को अर्घ्य दें।

देवगुरु बृहस्पति भी होंगे वक्री
देवगुरु बृहस्पति 28 जुलाई को रात 02.09 मिनट पर मीन राशि में वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे। 24 नवंबर को सुबह 04.27 मिनट पर मार्गी हो जाएंगे।
इन राशियों पर होगा असर
जुलाई में 5 बड़े ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। मेष, मिथुन, सिंह, मकर व कुंभ राशि वालों के लिए जुलाई माह बेहद खास होगा। कर्क, कन्या, तुला व वृश्चिक राशि वालों को उतार-चढ़ाव का सामना करना होगा, वहीं वृषभ, धनु व मीन राशि वालों के लिए जुलाई का महीना शांत रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *