Aaj ka rshifal aur panchang 11-12-22, दैनिक पंचांग और काम की बातें,
aaj ka rashifal in hindi, horoscope today, hindi horoscope, राशिफल, aaj ka rashifal kya ha, aaj ka rashifal, horoscope, rashifal, aaj ka rashifal kumbh, daily rashifal, today’s rashifal, aaj ka rashifal Aaj Ka Rashifal- Get Today’s Rashifal In Hindi, Daily Rashifal, today horoscope, aries, mesh, taurus, vrishab, gemini, mithun, cancer, karka, leo, simha, virgo, kanya, libra, tula, scorpio, vritchik, sagittarius, dhanus, aquarius, kumbh, pisces, meen, Aaj ka rshifal aur panchang 11-12-22
श्री गणेशाय नम;
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
Benefits of reciting ‘Daridraya Dahan Stotra।। ‘ ‘दारिद्रय दहन स्तोत्र’ का पाठ करने के लाभ
दिनांक – 11 दिसम्बर 2022
🌤️ दिन – रविवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – हेमंत ॠतु
🌤️ मास – पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष)
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – तृतीया शाम 04:14 तक चतुर्थी
🌤️ नक्षत्र – पुनर्वसु रात्रि 08:36 तक तत्पश्चात पुष्य
🌤️ योग – ब्रह्म 12 दिसम्बर प्रातः 05:15 तत्पश्चात इंद्र
🌤️ राहुकाल – शाम 04:36 से शाम 05:58 तक
🌞 सूर्योदय – 07:06
🌦️ सूर्यास्त – 17:56
👉 दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण- सौभाग्य सुंदरी व्रत, संकष्ट चतुर्थी (चंद्रोदय :रात्रि 0835), रविपुष्यामृत योग (रात्रि 8:36 से 12 दिसंबर सूर्योदय तक)
🔥 विशेष – *तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।
🌞~वैदिक पंचांग ~🌞
🌷 बिल्ली रास्ता काट जाये तो 🌷
🐈 बिल्ली रास्ता काट जाये तो अपशकुन मत मानो ….राहु का वाहन है बिल्ली…. बिल्ली रास्ता काट जाये तो राहु देवता आ रहे हैं पीछे-पीछे मेरी मदद करने के लिए …मेरा मनोबल बढाने के लिए एक बार मन में बोल दो ” ॐ रहवये नमः ” …राहु का मंत्र है …राहु भी खुश हो जायेंगे ।
🙏🏻
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌷 वास्तु शास्त्र 🌷
🏡 गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है ।घर-दुकान या मंदिर में या उत्तर-पूर्व दिशा में गाय की तस्वीर लगाने से दुर्भाग्य खत्म होता है ।
🌞 *~ वैदिक पंचांग
🌷 गोझारण 🌷
👉🏻 सर्दियों में कभी कभी गोझारण पी लिया करें| इअसे किडनी,लीवर बढ़िया रहेगा| खांशी की तकलीफ में फायदा होगा |
👉🏻 बालों में रूशी हो तो बाल शेम्पू की जगह पे गोझारण से धो लें | शेम्पू भी इतनी सफाई नहीं करता जीतनी गोझारण से हो जाती है| सारी रुसी साफ| नहाने के समय बाल में गोझारण लगाकर १-२ मिनट के बाद धो दें , रुसी साफ |
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है आप उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं।
दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आएगा। आपका घर के उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि हो सकती है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे,लेकिन फिर भी आपके सभी काम समय से पूरे होंगे। यदि परिवार में बड़े लोग आपको किसी काम के लिए सलाह दें,तो आपको उसे मानना होगा। कभी कभी बड़ों की बात मानना अच्छा होता है। किसी पुराने गलती के लिए आपको डांट खानी पड़ सकती है। यदि आपने किसी को बिना मांगे सलाह दी,तो वह आपके लिए समस्या बन सकती है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपके पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी और व्यवसाय कर रहे लोग किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे,लेकिन उसका समाधान वह अपने किसी मित्र की मदद से कर सकते हैं। यदि साझेदारी में किसी व्यवसाय को कर रहे हैं,तो उसमें आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें। आपको अपने पुराने लेन-देन के प्रति सावधान रहना होगा। व्यवसाय में समय रहते काम करना होगा,नहीं तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकती है। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिल सकती है,जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। यदि जीवनसाथी से आपकी कुछ अनबन चल रही थी,तो वह परिवार में बड़े सदस्यों की मदद से दूर होगी और आपको किसी प्रतियोगिता में यदि भाग लेना है,तो उसके लिए कठिन परिश्रम करना होगा। आपको इधर उधर की बातों में ध्यान लगाने से अच्छा है कि अपने काम पर ध्यान लगाएं। कार्यक्षेत्र में आज कोई आपके ऊपर कोई गलत आरोप लगा सकता है,जिसमें आपको अपनी बात अधिकारियों के सामने रखनी होगी,नहीं तो आपको गलत समझा जा सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जा सकता है। शासन व सत्ता का सहयोग मिलने से आप पूरे जोश में रहेंगे और रोजगार की तलाश कर रहे लोग किसी बेहतर अवसर को पाकर प्रसन्न होंगे। रुका हुआ धन मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और आप अपने किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने कामों को लेकर अपने माता-पिता से बातचीत करनी होगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा,लेकिन फिर भी वह कम लाभ में ही अपने खर्च आसानी से निकाल पाएंगे और किसी कार्य के संपन्न होने से आपको प्रसन्नता और खुशी बनी रहेगी। राजनीतिक कार्यों में कार्यरत लोग आज किसी बड़े नेता से मिल सकते हैं और उन्हें कोई बड़े पद की प्राप्ति भी हो सकती है। आपको व्यवसाय संबंधित छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी,लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रूमानी दिन व्यतीत करेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरा रहेगा,जिसके कारण आप किसी भी कार्य को करने के लिए प्रयासरत रहेंगे और आप किसी सरकारी योजना में भी धन लगा सकते हैं। आपके कुछ लंबे समय से रुके हुए कार्य आज पूरे होंगे,जिनसे आपको प्रसन्नता होगी। घर परिवार में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा और लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे व वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। भाई बहनों के करियर को लेकर आप अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं। यदि आपकी किसी मित्र से अनबन चल रही है,तो वह बातचीत के जरिए समाप्त होगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोग अपने कुछ कामों को लेकर उलझन में रहेंगे,जिसके लिए उन्हें किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी महिला अधिकारी के सहयोग से प्रमोशन मिलता दिख रहा है। आप किसी काम को अपने जूनियर पर टालने से बचें,नहीं तो वह कोई गलती कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या है,तो उसे नजरअंदाज ना करें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यों से जुडकर कार्य करने के लिए रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलने से आप यदि करियर को लेकर परेशान चल रहे थे,तो आपकी चिंता भी समाप्त होगी और धर्म-कर्म के कार्यों आप काफी रूचि बढ़ेगी और अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे। कार्यक्षेत्र में आप किसी से अपने मन की बात करने से बचें,नहीं तो बाद में वह आपका मजाक बना सकते हैं। विद्यार्थी यदि किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे,तो उसमें आज उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आप किसी से उधार लेने से बचें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपको शासन सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा। जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं वे आज अपने साथियों से किसी बात पर ना उलझें। आपको किसी अनचाही यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं,लेकिन वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको किसी बात को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी,तो आज वह भी समाप्त होगी। आपको यदि संतान को कुछ जिम्मेदारी सौपी जायेगी,तो वह भी समय रहते पूरा करेंगे। रचनात्मक कामों के लिए किए गए प्रयास आपके फलीभूत होंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी बात के लिए मान सम्मान मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और अधिकारी भी आपको अच्छे कामों के लिए शाबाशी देंगे और आपको कोई उपहार भी प्राप्त हो सकता है। दांपत्य जीवन में यदि कुछ अनबन चल रही हो,तो उससे आज मुक्ति मिलेगी और आप खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकते है। आज आपके लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है। पारिवारिक रिश्तों में आप तालमेल बैठाने में कामयाब रहेंगे
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ नरम गरम रहने वाला है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट हो,तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें,नहीं तो वह भविष्य में कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है। आपको भाग्य के दृष्टिकोण से कुछ सुखद सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे,तो वह पूरा हो सकता हैं,लेकिन आपको व्यर्थ की भागदौड़ करने से बचना होगा,नहीं तो आप अपना काफी समय उसी में ही लगा देंगे और आपके कुछ आवश्यक कार्य को कल पर टाल सकते हैं,जो बाद में आपके लिए समस्या बनेंगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके व्यवसाय की कुछ योजनाएं फलीभूत होंगी,जिनसे आपको अच्छा लाभ मिलेगा और आप बिना सोच विचार किए अपनी शान शौकत की वस्तुओं के लिए काफी धन व्यय कर करेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में जमकर मेहनत करनी होगी यदि वह किसी प्रतियोगिता के लिए मेहनत कर रहे थे,तो उसमें सफलता हासिल कर सकेंगे। आप संतान के दायित्व की पूर्ति करके प्रसन्न रहेंगे और आपको कोई खुशखबरी भी सुनने को मिल सकती है। माता-पिता से चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे